कैमूर के पहाड़ी पर बसे गांव के लोगों का तर होगा हलक, टैंकर से पहुंचेगा पानी -डीएम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बढ़ती गर्मी और इस तपिश के बीच यूं तो मैदानी इलाकों में भी पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है लेकिन सबसे अधिक हालात बुरे हैं तो पहाड़ी इलाकों में बसे गांव की। नल जल योजना सभी जगहों पर तो नहीं मगर बहुतेरे जगहों पर अधूरा पड़ा है। जो चल भी रहे हैं कायदे से पानी नहीं उगल रहे है। हालांकि इसी मसले पर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने बीते शनिवार को जिले के आला अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की थी। बैठक के दौरान डीएम ने तमाम दिशा निर्देश भी दिए थे। लेकिन अगली सुबह रविवार को डीएम नवदीप शुक्ला पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के अलावा स्थानीय प्रशासन और उप विकास आयुक्त अजय तिवारी के साथ चैनपुर प्रखंड के करीब तीन-चार गांव का दौरा किया। इस दौरान नल जल योजना के अलावा लगे चापाकल की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।






खैर, डीएम पेयजल आपूर्ति पर नाराजगी जाहिर किया है। यही कारण है कि उन्होंने निर्देश दिया कि पीएचईडी विभाग टैंकर के जरिए पहाड़ी इलाके के गांव में पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आपको बता दें कि जिले के अधौरा और चैनपुर प्रखंड के हालात इस तपिश में कुछ ठीक नहीं है। ना तो मवेशियों को पानी नसीब हो रहा है और ना ही आम आदमी को। कई सालों से पहाड़ी इलाके के लोग चुएं के पानी पर निर्भर है। पहाड़ी इलाके के पशुपालक गर्मी के शुरू होते ही अपने मवेशियों को लेकर मैदानी इलाकों में चले आते हैं। बहरहाल रविवार को डीएम चैनपुर प्रखंड के डूमरकोन, मसानी समेत दो तीन गांव का जायजा लिया तो कई बिंदुओं पर काम करने की योजना दे डाली। गौरतलब है कि गर्मी की तपिश के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की संकट उत्पन्न होना कोई नई बात नही है। जिले के अधौरा, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर और चांद प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की समस्या खड़ी होने के कारण पानी का आपूर्ति टैंकर से कराने की बात डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा है।
दरअसल डीएम कैमूर एवं उप विकास आयुक्त कैमूर द्वारा चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र धुमरदेव, मसानी ,डूमरकोन का दौरा किए। भ्रमण के दौरान उन क्षेत्रों में पानी से जुड़ी समस्याओं से संबंधित समीक्षा भी की।
समीक्षा के दौरान पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पहाड़ी क्षेत्रों के खराब सभी चापाकल की तत्काल मरम्मती कराना सुनिश्चित करें। जहां चापाकल मरम्मती लायक नहीं है ,वहां यथाशीघ्र नया चापाकल लगाए।
डीएम ने इस दौरान कुछ वार्डों में नल जल योजना का जायजा भी लिया।

नल जल की कुछ योजनाएं अधुरी मिली तो डीएम ने अविलंब उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। वही कुछ जगहों पर नल जल योजना पूर्ण तो मिला लेकिन वाटर डिस्चार्ज में कमी पाई गई। ऐसे नल जल के वाटर डिस्चार्ज को बढ़ाने के लिए तकनीकी उपाय हेतु निर्देशित किया।
मौके पर मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे आमजन को जल के दुरुपयोग को रोकने हेतु जल संरक्षण के उपायों से जागरूक भी करें। और इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले।
डीएम नवदीप शुक्ला ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार टैंकर के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों में तत्काल जलापूर्ति के लिए निर्देश किया। इस मौके पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कैमूर के पहाड़ी पर बसे गांव के लोगों का तर होगा हलक, टैंकर से पहुंचेगा पानी -डीएम

error: Content is protected !!