लोक सेवा आयोग के 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित , परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता एवं कड़ाई बरतने का दिया निर्देश
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार अपर जिला दंडाधिकारी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा रविवार को आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में ब्रिफिंग आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 08 अप्रैल ( रविवार) को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जिले में कुल 09 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, प्रत्येक 3 केंद्र पर एक जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।किशनगंज में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 5000 उम्मीदवारों को जिले में प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होना है।
जिला में इंटर हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय,मारवाड़ी कॉलेज, आर के साहा महिला महाविद्यालय,लाइन उर्दू मध्य विद्यालय, बाल मंदिर विद्यालय, सैंट जेवियर्स स्कूल एवमओरिएंटल पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि पूरी तरह फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पूरी कड़ाई एवं सतर्कता के साथ परीक्षा संचालित किया जाए, ताकि कोई भी अभ्यर्थी नकल, कदाचार न कर पाए। बिहार लोक सेवा आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में विलंब से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
परीक्षा कक्ष के भीतर लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में संयुक्त आदेश निर्गत कर जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार भ्रमणशील रहेंगे एवं सभी वीक्षकों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित करेंगे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग परीक्षा के दौरान न कर पाए। केंद्राधीक्षक को छोड़कर अन्य कोई भी वीक्षक अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 06456- 222400 है।परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्त्ता,लोक शिकायत निवारण प्रमोद कुमार राम रहेंगे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व यानि पूर्वाह्न 11:00 बजे तक जोनल दंडाधिकारी द्वारा केंद्राधीक्षक को प्रश्न पुस्तिका का सील्ड पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व 2 वरीय वीक्षकों एवं स्टैटिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में केंद्राधीक्षक प्रश्न पुस्तिका की सीलबंद पैकेट बाहर निकालेंगे। प्रश्न पुस्तिकाओं एवं उत्तर पत्रकों के सील बंद पैकेटों की प्राप्ति एवं पैकेट खोलने की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अपर जिला दंडाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे सभी वीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा के संबंध में सारी जानकारी एवं प्रक्रिया से पूर्णरूपेण अवगत करा देंगे।
बैठक में निर्देश दिया कि नियत समय के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। माइक के जरिए निर्धारित प्रवेश के समय की घोषणा की जाए और निर्धारित समय के अंदर ही सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाए। दिव्यांग जनों के लिए अनिवार्य रूप से बैठने की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर ही करनी है। परीक्षा में दृष्टि निशक्त, सेरेब्रल पाॅल्सी से ग्रसित अभ्यर्थियों को श्रुति लेखक उपलब्ध कराने के साथ-साथ अतिरिक्त समय भी दिया जाना है। साथ ही,यह भी निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग अच्छे से करना है और इसके लिए पुलिस पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे।
अपर समाहर्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की नियुक्ति करें।
संयुक्त ब्रीफिंग में अपर समाहर्त्ता(लोक शिकायत निवारण) प्रमोद कुमार राम, अनुमंडल पदाधिकारी, अमिताभ कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।