भगवानपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का फूल माला से लोगों ने किया स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खा चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर पहुंचे जहां लोगों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जहां पर लोगों के द्वारा उनसे अपनी समस्या से अवगत कराया गया । मंत्री के द्वारा बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी गई और उसे नोट किया गया । मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा के लिए मेरा दरवाजा 24 घंटे खुला है सभी समस्याओं का समय से निदान किया जाएगा । वहीं लोगों के द्वारा अपने विधायक सह मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया।






लोगों के चेहरे पर एक खुशी देखी गई कि उनका विधायक आज पूरे बिहार का मंत्री है इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह था। वही मंत्री ने सभी लोगों की समस्या सुनने के बाद सबके साथ बैठकर खाना खाया मंत्री ने कहा कि मैं कैमूर का बेटा हूं और कैमूर को पूरे बिहार में आगे ले जाने के लिए जितना होगा उतना प्रयास करूंगा। लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे मैं सरकार तक पहुंचाऊंगा और उसका निदान करा कर रहूंगा। इस मौके पर भगवानपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय, सरैया पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उमेश दुबे, पंडित गिरीश नारायण मिश्रा महाविद्यालय परसथुआ के सचिव मंजीव मिश्रा, पहड़ियां पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मल यादव, मुन्ना गिरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।






[the_ad id="71031"]

भगवानपुर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का फूल माला से लोगों ने किया स्वागत

error: Content is protected !!