- विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन दंडाधिकारी की हुई प्रतिनुक्ति
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने सदर अस्पताल परिसर स्थित बादामी देवी के पीछे के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और इस दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। सोमवार दोपहर सीओ समीर कुमार और टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह अन्य दंडाधिकारी व पुलिस बल साथ सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पहुंचे।
मौके पर जेसीबी मशीन की भी तैनाती की गई थी। अपना आशियाना उजड़ने के भय से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया और वे विरोध प्रदर्शन करने लगे। लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के समक्ष उनकी एक ना चली। आखिरकार अतिक्रमणकारियों ने जमीन खाली करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कुछ समय की मांग की। ताकि अन्यत्र सिर ढ़ंकने की व्यवस्था की जा सके। वहीं प्रशासन ने भी नरमी दिखाते हुए उन्हें 30 अप्रैल तक जमीन खाली करने की मोहलत दे दी। राजेश मल्लिक, सन्नी मल्लिक, विक्की मल्लिक, गजेन्द्र मल्लिक और शोभा देवी के द्वारा 30 अप्रैल तक स्वेच्छा से जमीन खाली करने का लिखित आवेदन दिये जाने के बाद अधिकारी दलबल के साथ वापस लौट गए।




