किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ जवानों ने अस्पताल रोड स्थित शौचालय के पीछे गुप्त सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में रेलवे स्क्रैप को जब्त किया है। रविवार दोपहर घटित घटना के वक्त कुछ चोर रेलवे स्क्रैप को काटकर बेचने की योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के निर्देश पर एस आई महेन्द्र कुमार बेरूआ के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की।
लेकिन छापेमारी की भनक मिलते ही बदमाश स्क्रैप के साथ मौके से फरार हो गया। आरपीएफ टीम मौके से चंद स्क्रैप ही बरामद कर सकी। बरामद स्कैप को जब्त कर आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।





Post Views: 149