किशनगंज /प्रतिनिधि
युवा जद यू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज बिहार भ्रमण ‘युवा संवाद ‘ कार्यक्रम के दौरान आज कवीर आश्रम किशनगंज पहुँचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिला अध्यक्ष मो० मकसूद अंसारी उर्फ अनवर , मंच संचालन प्रह्लाद सरकार ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भरद्वाज ने पार्टी के कार्यकर्ताओ संग बैठक किया और संगठन को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन लिए एवं युवा साथियों को निर्देश दिया । प्रदेश अध्यक्ष श्री भारद्वाज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 17 वर्षों में किए गए कामों को बताया।

खासकर उन्होंने युवा उधमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, पारा मेडिकल, ITI काॅलेज, चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों आदि कार्यो की विस्तृत रूप से चर्चा बैठक में की। साथ ही हर बूथ पे युवा जदयू के कायकर्ता मजबूती से रहे और मुख्यमंत्री के कार्यों के प्रचार-प्रसार करने के लिए युवाओं से अपील की और युवाओं को युवा जद यू से जुड़ने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जनता दल यू के जिला अध्यक्ष नौशाद आलम , पूर्व जिला अध्यक्ष बुलंद अख्तर हासमी , पूर्व जिला परिषद विजय झा , रियाज़ अहमद, प्रल्हाद सरकार कमाल अंजुम,आमिर मिन्हाज, नवेद आलम रॉकी ,युवा जदयू के प्रदेश से आये हुए श्री विक्की मेहता , मनीष पटेल ,नयन पटेल , राहुल झा , रणविजय चौहान ,अभिनाश कुमार ,ऋषभ सिंह ,उत्कर्ष कश्यप ,मुकुल ,आलोक भरदुवाज ,शुभम तिवारी , सुनील तिवारी,मजलूम हक , मेराज असरफ, धर्मेंद्र कुमार शाह, शमशाद खान , जगदानंद अमरेंद्र झा, अखलाक, दीपक, सहजादा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।



