किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने 102 लीटर विदेशी शराब के साथ कार को किया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /जियाउर रहमान खान 

         किशनगंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान में कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि  सघन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में आज पु0अ0नि0 सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोचाधामन थाना के नेतृत्व में स0अ0नि0 स0अ0नि0 वीर प्रकाश सिंह एवं सशस्त्र बल के हव0 रामबाबु भगत, सि0/219 जगत राम, सि0/54 अशोक कुमार राम, सि0/450 प्रिन्स कुमार के साथ समय सुबह करीब 05ः00 बजे मस्तान चौक स्थित पक्की सड़क पर किशनगंज की ओर से आ रही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। 






वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 08ः00 बजे चेकिंग स्थल से पूरब करीब 100 से 150 मीटर दूर ही सड़क पर एक कार चालक द्वारा कार को छोड़कर रोड के किनारे मकई के खेत की ओर भागने लगा। जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ने के लिए पीछा किया गया, परन्तु खेत में मकई लगा होने के कारण भागने में सफल हो गया। तत्पश्चात हुण्डई कार रजिस्ट्रेशन नम्बर-WB02S-9262 का तलाशी लिया गया तो कार के डिक्की एवं सीट के नीचे अवैध विदेशी शराब लदा पाया गया। शराब को वाहन से उतार कर गिनती की गयी तो जिसमें स्पेशल व्हिस्की कंपनी का 750 एम0एल0 वाला 22 बोतल से 16.500 लीटर, 375 एम0एल0 वाला 184 बोतल से 69 लीटर तथा 180 एम0एल0 वाला 96 बोतल से 17.280 लीटर कुल-102.780 लीटर (एक सौ दो लीटर सात सौ अस्सी मिलीलीटर) विदेशी शराब बरामद हुआ।पुलिस द्वारा कार एवं शराब को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया। भागे हुए व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। उक्त घटना के संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने 102 लीटर विदेशी शराब के साथ कार को किया जप्त

error: Content is protected !!