किशनगंज /इरफान
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से नाराज ग्रामीणों ने आज विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। मालूम हो कि पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के परलाबाड़ी पंचायत के वार्ड सांख्य 6 में बीते रविवार को आए आंधी-तूफान के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित है।जिसे लेकर आज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
ग्रामीणों ने बताया के आंधी तूफान की वजह से तार टूट कर जमीन पर गिर गया है लेकिन शिकायत के बावजूद भी विभाग द्वारा ठीक नहीं करवाया जा रहा है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने कहा कि रमजान के महीना चल रहा है लेकिन विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
विरोध प्रदर्शन में अली इमाम, धीरेन्द्र राय, धर्मेन्द्र राय ,नुर द्दीन,मैनुद्दीन जहांगीर, सन्नी आलम, शाह आलम सहित दर्जनो ग्रामीण शामिल थे ।




Post Views: 153