एमबीआईटी के छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप,सामाजिक कार्यकर्ता ने कारवाई की मांग की

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने एमबीआइटी कॉलेज प्रशासन को लेकर  बडा खुलासा किया है ।उन्होंने कहा की ईमेल पत्र भेजकर एमबीआईटी के छात्र ने अपनी आप बीती बताई है जो की कॉलेज प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े कर रहे है।

दरअसल तृतीय वर्ष ECE के छात्र अविनाश कुमार ने सीएम सहित तमाम आला अधिकारियों को ईमेल भेजकर कॉलेज प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । छात्र ने सीएम को लिखे ईमेल में लिखा है की सीईओ से शिकायत करने के बाद बच्चो को लगातार लक्ष्य बनाकर परेशान किया जा रहा है ।अविनाश ने अपने पत्र में लिखा है वो स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत लोन लेकर पढ़ाई कर रहा है ।लेकिन कॉलेज के मुकेश सर और प्रदीप सर इंटरनल नंबर कम करने सहित अलग अलग तरीके से परेशान कर आत्महत्या करने को मजबूर किया जा रहा है साथ ही परिजनों को भी फोन करके डराया धमकाया जा रहा है । आगे छात्र ने लिखा है की मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. अनावश्यक मेरे माता पिता को संस्थान के द्वारा परेशान नहीं किया जाए। कल को कुछ गलत हुआ तो इसका जिम्मेदार सीईओ सर, रोहित, ब्रजेश वशिष्ठ सर व अन्य लोग होंगे.

अविनाश ने लिखा है कि इससे पहले भी जिला के आलाधिकारियों एसडीएम सर, डीईओ सर, डीएसपी सर को करवाया गया जिसका भुगतान हमें इस रुप मे करना पड रहा है। इस पत्र को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सीएमओ व मुख्यमंत्री को भी इसकी प्रति को आवश्यक कारवाई हेतु भेजा गया है. सामाजिक कार्यकर्ता  ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है यह जिला के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है की शिक्षा के मंदिर को काली कमाई का जरिया बनाकर शिक्षा माफिया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
















एमबीआईटी के छात्र ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप,सामाजिक कार्यकर्ता ने कारवाई की मांग की

error: Content is protected !!