किशनगंज /सागर चन्द्रा
आखिरकार रेल थाना पुलिस विगत आठ माह से फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। फरिंगगोड़ा वार्ड नंबर नौ निवासी किरण देवी और उसके मायके वालों के विरुद्ध अपने पति रामजीत साह की बेरहमी से पिटाई करने और उसे घायलावस्था में रेलवे प्लेटफार्म पर फेंक कर फरार हो जाने का मामला रेल थाना में दर्ज है। घायल की मां भागो देवी की लिखित शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद रेल पुलिस ने उसे कटिहार न्यायालय में पेश किया। बताते चलें कि गत 17 अगस्त को स्थानीय रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो स्थित शौचालय के निकट रामजीत साह को घायल अवस्था में बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ और रेल थाना पुलिस के अधिकारियों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रैफर कर दिया गया था। जहां लंबे जद्दोजहद के बाद उसकी जान बच गई।



