नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी चाय बागान इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक की पहचान जटरू किसान ( 50 ) के रूप में हुई है । नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलबाड़ी चाय बागान संलग्न इलाके में घर के अंदर से उक्त व्यक्ति का फंदे से लकटता शव बरामद किया गया है । जटरू किसान नेपाल से अपनी बहन के घर घूमने आया था ।
शुक्रवार को परिवार वालों ने घर में उसका फंदे से लटकता शव को देखा । इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है ।
Post Views: 152