लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार व्यक्तियों में सुनु देवनाथ ( 28 ) सौरव कुमार सपकोटा ( 33 ) और सूरज दहाल ( 42 ) शामिल हैं । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खोरीबाड़ी पुलिस ने थाना क्षेत्र के उत्तर रामधनजोत स्कूल संलग्न इलाके में अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।






तलाशी के क्रम में उनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। साथ ही नेपाली मुद्रा 55 हजार रूपये सहित चार मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए गए । बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये है । पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर को नेपाल तस्करी करने की योजना थी । लेकिन उससे पहले ही खोरीबाड़ी पुलिस ने ब्राउन शुगर को जब्त करते हुए तीनो आरोपियों को पकड़ लिया। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है ।









लाखों रुपये के ब्राउन शुगर के साथ तीन युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!