खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
शुक्रवार को खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने बैगन की बोरियों से लदे एक पीकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। साथ ही इस संदर्भ में दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम विकास राय और बापोन राजवर है। दोनों दलखोला के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खोरीबाड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोषपुकुर से एक पीकअप वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार भेजी जा रही है।
इसी सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने अभियान चलाते हुए घोषपुकुर से बिहार जा रही बीआर 11 जीडी 7579 नंबर की पीकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में उक्त पीकअप वाहन से 78 कार्टून शराब जब्त किया गया। जब्त 78 कार्टून में 1872 बोतल आईबी और मैक डोवेल विदेशी शराब शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने उक्त शराब को जब्त करते हुए मौके से दो व्यक्तियों को भी अपने हिरासत में ले लिया।
पुलिस की पूछताछ में उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि शराब को बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहा था । लेकिन खोरीबाड़ी पुलिस ने बिहार तस्करी से पूर्व ही दबोच लिया। जब्त शराब की मूल्य 5 लाख रुपये है । शनिवार को दोनों आरोपी को बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने अभियान चलाते हुए घोषपुकुर से बिहार जा रही पिकअप वैन से 78 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया गया है। साथ ही मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।