किशनगंज : टेढ़ागाछ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

समेकित बाल विकास परियोजना टेढ़ागाछ के आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 मार्च से 4 अप्रैल तक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 27 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा 6 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों की लंबाई और वजन के अनुसार वृद्धि निगरानी की ऑनलाइन रिपोर्टिंग पोषण ट्रैकर एप्पलीकेशन पर की गयी।इस दौरान सेविकाओं को अति कुपोषित बच्चा मिलने पर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार हेतु बताया गया व जिला में पोषण पुनर्वास केंद्र में लेजाने हेतु लगातार प्रेरित किया जा रहा हैं।ताकि बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाया जा सकें।






इसी दौरान परियोजना अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर 28 व 29 मार्च को वर्षा जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्तर पर पानी के बचाव हेतु जागरूकता अभियान व चापाकल के आसपास सफाई के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

30 मार्च से 31 मार्च तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बच्चों, गर्भवती महिलाएं, धात्री माताओं में एनीमिया से मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ में विशेषकर महिलाओं व किशोरियों को रोजाना के भोजन में सब्जी के नियमित सेवन हेतु एवं आयरन की गोली का सेवन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पोषण अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा प्रतिदिन गृह भ्रमण कर लाभुकों को लगातार जागरूक किया जा रहा हैं।

01 अप्रैल से 3 अप्रैल तक पारंपरिक भोजन के विषय मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं द्वारा लोगों को सामुदायिक स्तर पर पोषण के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी जायेगी ताकि कुपोषण मुक्त समाज बनाया जा सकें।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ टेढ़ागाछ श्री गनौर पासवान ने बताया पोषण अभियान के लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु पोषण पखवाड़ा का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर कीट जा रहा हैं,चूंकि पोषण के महत्व की जानकारी हर घर तक जा सके इसके लिए लगातार हमारी सेविका बहनें कार्य कर रही हैं।वही आईसीडीएस टेढ़ागाछ प्रखंड स्तर से भी सेविकाओं को पोषण पखवाड़ा के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु प्रखंड समन्वयक रोहन कु० मंडल, महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी मंडल, रंजू देवी, ऋतु रानी दास ने भाग लिया।









[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!