किशनगंज : टेढ़ागाछ के सरकारी विद्यालयों में जारी है परीक्षा, छात्र छात्राएं उत्साह पूर्वक दे रहे है परीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में कोरोना काल के बाद एक से चार और छः से सात तक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहोल में शुक्रवार से प्रारंभ हुई । जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक परीक्षा में भाग लिया। वही प्रथम दिन शैक्षणिक गतिविधि एवं अवलोकन परीक्षा छात्रों ने दिया, तथा शनिवार को गणित और पर्यावरण की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।






उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुनियाटोली के प्रधानाध्यापक जेम्स मारुति एवं सहायक शिक्षक मिन्हाज अहमद ने बताया कि वार्षिक परीक्षा को लेकर बहुत हीं कम समय में छात्रों को शिक्षकों के सहयोग से परीक्षा की तैयारी कराया गया है ,जिसके वजह से छात्र उत्सुकता पूर्वक परीक्षा भयमुक्त वातावरण में दे रहे हैं। वहीं सातवीं की छात्रा ज्योति कुमारी ने बातचीत में बताया कि स्कूल कोरोनावायरस की वजह से बंद रहने के कारण पढ़ाई बाधित हो गई थी।जिसके वजह से परीक्षा में पुछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकी, पर घर की तैयारी के वजह से परीक्षा में अच्छे अंक मिलने की संभावना है।

छात्रों को अगली कक्षा में जाने के लिए इस बार वार्षिक परीक्षा सरकार के दिशा निर्देश पर लिया जा रहा है। । तथा पहली से चौथी,और छठी से सातवीं कक्षा की मूल्यांकन परीक्षा 25 मार्च से हो रही है परीक्षा।परिक्षा देने के उपरांत छात्रो के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।











[the_ad id="71031"]

किशनगंज : टेढ़ागाछ के सरकारी विद्यालयों में जारी है परीक्षा, छात्र छात्राएं उत्साह पूर्वक दे रहे है परीक्षा

error: Content is protected !!