एसबीपी कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, प्रिंसिपल ने कहा युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए मिलेगा अवसर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ के कक्ष संख्या 11 में एक रोजगार मेला का आयोजन पी.आर.सॉल्यूशन न्यू दिल्ली के सौजन्य से श्री पुरु जी एवं प्रीतम जी के पर्यवेक्षण में महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ सुमित राय के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में आहूत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक गण की उपस्थिति के साथ जिला कैमूर एवं बाहर के जिलों से बहुत अधिक संख्या में रोजगार की तलाश में अपनी प्रतिभा को उपयुक्त अवसर में परिवर्तित करने हेतु इंटरमीडिएट स्नातक स्नातकोत्तर आई.टी.आई, बी.सी.ए आदि योग्यताधारी प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए प्रारंभ किया। स्वागत के क्रम में पी.आर सॉल्यूशन के श्री पुरु जी का डॉ अन्नपूर्णा गुप्ता, सहायक प्राचार्य मनोविज्ञान विभाग द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट देकर किया गया। इसके बाद अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक बृजराज प्रसाद गुप्ता द्वारा पी.आर सॉल्यूशन के दूसरे अतिथि श्री प्रीतम जी को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉ सुमित कुमार जी के कार्य की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम का शिक्षित युवाओं के लिए महत्त्व को रेखांकित करते हुए सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया पी.आर. सॉल्यूशन के श्री पुरु जी ने रोजगार मेला के कार्यक्रम का विस्तृत स्वरूप प्रस्तुत करते हुए पी.आर. सॉल्यूशन न्यू दिल्ली में कार्य करने के लिए आवश्यक योग्यता एवं सेवा शर्तों से प्रतिभागियों को अवगत कराया इसके पश्चात प्रतिभागियों से इस संबंध में शंका संबंधी प्रश्नों का जवाब दिया इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर जगजीत सिंह, डॉ महेश प्रसाद, डॉ मुकेश कुमार, मनोविज्ञान विभाग के डॉ नेयाज अहमद सिद्दीकी, भौतिकी विभाग के डॉ हरेंद्र सिंह, रसायन विज्ञान विभाग के डॉ जितेंद्र कुमार, अंग्रेजी विभाग के प्रोफ़ेसर बसंता, भूगोल विभाग के डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रोफेसर श्री आशुतोष कुमार सिंह, श्री सोनल, श्री अंगद कुमार, वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफ़ेसर माया सिन्हा आदि विभिन्न प्राध्यापकों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति से इस कार्यक्रम को गति प्रदान किया ।

इसके साथ ही महाविद्यालय कार्यालय से श्री प्रदीप कुमार, श्री विनोद वर्धन, शशि कुमार आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम सुंदर ढंग से आयोजित हुआ। सभी प्रतिभागियों को फार्म वितरित कर उनकी शैक्षिक योग्यता, अभिरुचि एवं अन्य जानकारी भरकर जमा करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमित कुमार राय द्वारा किया गया इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को फार्म भर कर साक्षात्कार हेतु कक्ष संख्या चार में उपस्थित होने के लिए कहा गया जहां उनका साक्षात्कार संपादित किया गया। छात्र और छात्राओं की संख्या 400 से ज्यादा थी।






















[the_ad id="71031"]

एसबीपी कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, प्रिंसिपल ने कहा युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में जॉब के लिए मिलेगा अवसर

error: Content is protected !!