भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम में ही यथावत रखने के लिए सांसद छेदी पासवान ने लोकसभा में उठाई आवाज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान के द्वारा लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम यथावत रखने के लिए आवाज उठाई गई । उन्होंने कहा कि कैमूर एवं सासाराम धान का कटोरा माना जाता है जहां धान की काफी उपज होती है ।

काफी मशक्कत के बाद 2017 में भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम में स्थापित किया गया। लेकिन उसे बक्सर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे सासाराम कैमूर के किसानों को काफी नुकसान होगा वहीं सरकार को भी परेशानी होगी ।

उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम में यथावत रखा जाए ।क्योंकि बक्सर में खाद्य निगम के द्वारा काफी व्यवस्था कराई गई है और 25000 एमटी का एफसीआई का गोदाम है। वही साइलो गोदाम का भी निर्माण किया जा रहा है। इसलिए भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम यथावत रखा जाए।
















भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय को सासाराम में ही यथावत रखने के लिए सांसद छेदी पासवान ने लोकसभा में उठाई आवाज

error: Content is protected !!