किशनगंज / रणविजय
किशनगंज एसपी डॉ एनामुल हक मेंगनु ने आज आदेश जारी करते हुए जिले के विभिन्न थानों और ओपी में तैनात कई थानेदारों और सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इनमें से कई थानेदार ऐसे थें जो दो और ढाई वर्षों से भी अधिक समय तक एक ही थाने में थानेदार के पद पर तैनात थें। एसपी एनामुल हक मेंगनु ने 10 थानेदारों सहित 23 सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का भी विभिन्न थानों में तबादला किया है। यह तबादला विधि व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है। बिहार दिवस के मौके पर डीएम और एसपी के हाथों बेस्ट थाना का अवार्ड के साथ ही मेडल और प्रशस्ति पत्र हासिल करने वाले पहाड़कट्टा थाने के थानेदार रहे आरिज एहकाम को एसपी श्री मेंगनु ने पौआखाली थाने की कमान सौपा है।
तो वहीं सुखानी थानेदार शिवकुमार प्रसाद अब पहाड़कट्टा के नये थानेदार होंगे। पौआखाली थाने से इक़बाल अहमद खां को कुर्लिकोट का थानेदार तो वहीं महिला थाना किशनगंज में पदस्थापित विजय कुमार पासवान सुखानी थाने का थानेदार बनाया गया है। टेढ़ागाछ और गलगलिया के थानेदारों का भी तबादला कर दिया गया है। इसी तरह कोचाधामन, किशनगंज, पौआखाली, गलगलिया समेत अन्य थानों में कई सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों की पोस्टिंग की गई है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को 31 मार्च के पश्चात् तीन दिनों के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों के तबादले को लेकर महकमे में दबी जुबान चर्चाओं का बाजार गरम था। होली के त्यौहार पश्चात् किसी भी दिन तबादले की सूची जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा था। और वाकई में होली पर्व के पश्चात् तबादलों की सूची जारी करते हुए एसपी श्री मेंगनु ने आज 10 थानेदारों समेत 23 सहायक पुलिस अवर निरीक्षकों का एकसाथ तबादला कर दिया है।
Post Views: 149