एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र लूटने की कोशिश, अपराधियों ने सीएसपी संचालक सहित दो को मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शहर के धरमगंज स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर लूट की कोशिश की। लेकिन इस दौरान संचालक नासिर आलम के द्वारा पुरजोर विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। नासिर के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज को सुनकर जब महिला अख्तरी बेगम अपने घर से बाहर निकली तो बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी। जबकि बदमाशों का विरोध कर रहे मोफीज आलम के सिर पर पिस्टल की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया।






मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े घटित घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस बीच गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोग जुटने लगे। लोगों ने जब बदमाशों की घेराबंदी की तो वह अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। लेकिन मझिया रोड होकर आ रहे एक दंपत्ति को हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली और बंगाल की दिशा में फरार हो गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की बाइक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जाती है। लेकिन घटना की जानकारी दिये जाने के बाद भी पुलिस के विलंब से सदर अस्पताल पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों में थोड़ी नाराजगी देखी गई।

परंतु पुलिस द्वारा घायलों का बयान दर्ज किये जाने के साथ साथ मामले की जांच कर दोशियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये जाने के साथ ही लोगों की नाराजगी दूर हो गई। टाउन थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि घटना स्थल का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने के कारण बदमाशों की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। बदमाशों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि घायल सीएसपी संचालक के द्वारा अब तक लूट की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।











[the_ad id="71031"]

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र लूटने की कोशिश, अपराधियों ने सीएसपी संचालक सहित दो को मारी गोली ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!