कैमूर/भभुआ( ब्रजेश दुबे ):
बिहार दिवस पर कैमूर में जिला प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एसपी राकेश कुमार ने बिहार दिवस पर सभी जिले वासियों को बधाई भी दी। बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। समाहरणालय से डीएम और एसपी द्वारा प्रभात फेरी टीम को रवाना किया गया। प्रभात फेरी का समापन जगजीवन स्टेडियम में हुआ। इसके अलावा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इसके बाद लिच्छवी भवन में आईसीडीएस विभाग की ओर से पोषण मेला और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लोगों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला उप विकास आयुक्त कुमार गौरव वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार अमर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र त्रिपाठी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें रामपुर प्रखंड के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान पर चैनपुर प्रखंड के छात्र छात्रा रहे इसके अलावा तीसरे स्थान पर भभुआ प्रखंड के छात्र-छात्रा रहे इसके अलावा लिच्छवी भवन में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें बिहार झारखंड और बंगाल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा। क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल कलाकारों को डीएम एसपी द्वारा पुरस्कृत किया गया।