आरएसएस के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों को पढ़ाया जा रहा है राष्ट्र सेवा का पाठ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला स्तर के 105 शिक्षार्थी वर्ग में हुए हैं शामिल


ठाकुरगंज /चंदन मंडल

  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर बिहार अतंर्गत किशनगंज जिला के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन ठाकुरगंज प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत उच्च विद्यालय चुरली में किया गया।संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन 20 मार्च संध्या से 28 मार्च प्रातः तक चलेंगी।कार्यक्रम का उद्धघाटन सत्र 20 मार्च को संघ के विभाग कार्यवाह सुखदेव सिंह ने किया।वर्ग में जिला स्तर के कुल 105 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं।उद्धघाटन सत्र में विभाग कार्यवाह ने संघ में वर्ग की भूमिका पर विचार रखा।






21 मार्च को विभाग प्रचारक अरविंद कुमार ने संघ स्थापना की पृष्ठभूमि व संघ के जिला कार्यवाह देव दास ने स्वयंसेवक की गुण एवं व्यबहार विषय पर शिक्षार्थियों को अपनी बात कही।प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को संघ की पृष्ठभूमि,भगवा ध्वज की जानकारी शारीरिक योगा व बोद्धिक विकास की जानकारी दी गई और राष्ट्रीय रक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है।कार्यक्रम में विभाग सह संघचालक नगराज नखत जिला समरसता प्रमुख उमेश ठाकुर वर्ग कार्यवाह जगमोहन साहनी, मुख्य शिक्षक मुकेश हेम्ब्रम,  शारिरिक प्रमुख धनिक चन्द्र राही, नगर कार्यवाह गोपाल सिंह, प्रशिक्षक हरदेव सिंह, चंदन कुमार ,ब्रजमोहन पंडित, व्यवस्था प्रमुख अरुण सिंह ,मनोज सिंह ,गुड्डू सिंह, नवल सिंह ,अशोक साह ,अमित सिन्हा, अतुल सिंह आदि उपस्थित रहे।











[the_ad id="71031"]

आरएसएस के सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों को पढ़ाया जा रहा है राष्ट्र सेवा का पाठ

error: Content is protected !!