बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बेटे ने जीत का किया दावा, लोजपा (रामविलास) की पार्टी से लड़ रहे हैं एमएलसी चुनाव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

भारतीय जनता पार्टी के सासाराम सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट पर कैमूर सासाराम से एमएलसी का चुनाव लड़ रहे है ।जिससे चुनाव के दिलचस्प होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इनके चुनावी मैदान मे उतरने से मुकाबला रोचक होने वाला है। वही रवि पासवान डोर टू डोर जाकर जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर रहे है।

श्री पासवान ने चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि वो जनप्रतिनिधियों को सम्मान दिलवाने का कार्य करेंगे।






वही उन्होंने बीजेपी सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों पर जम कर निशाना साधते हुए कहा की कि चन्द रुपये के लिए कुछ लोगो द्वारा जन प्रतिनिधियों को बदनाम किया जा रहा है की रुपये से खरीद कर वोट लिया जाता इस प्रथा को समाप्त करना है और एक एक जन प्रतिनिधी से मिलकर उनसे बात करना है और उन्हे बताना है की आपलोगों को किस तरह बदनाम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मै चुनाव जीत रहा हूँ इसलिए विरोधियों मे घबराहट है। आप लोग वैसे प्रत्याशियों को वोट ना दें जो पंचायत प्रतिनिधियों के दामन पर छींटाकशी करता हो और पैसे पर उसकी वोट का दाम लगाता हूं कतई ऐसे प्रत्याशियों को वोट नहीं करें वहीं उन्होंने कहा कि मैं पंचायत जनप्रतिनिधियों का सम्मान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा ।

श्री पासवान ने कहा की उनकी अगर जीत होती है तो वो जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का कार्य करेंगे।











[the_ad id="71031"]

बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बेटे ने जीत का किया दावा, लोजपा (रामविलास) की पार्टी से लड़ रहे हैं एमएलसी चुनाव

error: Content is protected !!