कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता बालक वर्ग के आयोजन की तैयारियां कैमूर में जोर-शोर से चल रही है। गौरतलब हो कि राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर 14,17,19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन 22 मार्च को डीएवी स्कूल जड्डूपुर में किया जाएगा। राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला करेंगे।
जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त कुमार गौरव और अपर समाहर्ता डॉक्टर संजय कुमार मौजूद रहेंगे। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता का समापन 24 मार्च को होगा।




Post Views: 147