अररिया: सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे भी बन सकते हैं पदाधिकारी: डॉ अखिलेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


अररिया / अरुण कुमार


फारबिसगंज प्रखंड अंतगर्त सैफगंज पंचायत में मिशन समृद्ध बिहार के तात्ववधान में श्री ट्यूशन सेंटर सैफगंज के प्रागंण में बच्चों के मार्गदर्शन हेतु पुर्व डीएसपी वर्तमान प्रो० डॉ अखलेश कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता मनीष कुमार ने किया।इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों छात्र/छात्राओ ने भाग लिया। बच्चों के कैरियर संबंधित अनगिनत प्रश्नों के मुल्यवान उत्तर से बच्चों ने मार्गदर्शन प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन बच्चे बीच रास्ते मे मार्ग भटक जाते हैं और कैरियर प्राप्त नहीं कर पाते है। जिसको डॉ अखलेश के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया।


अभिवावक में भी काफी प्रशंनता देखी गयी। अभिवावको ने कहा मार्ग दर्शन के अभाव में हमारे बच्चे भटक जाते है मंजिल नहीं मिलती है। इस तरह का मार्गदर्शन बच्चों के लिये अमृत का काम करेगी। आज बच्चों में आईएएस, आईपीएस,आईआरएस तथा अन्य परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी गयी। डॉ अखलेश ने अपने जीवन के अनुभव शेयर कर बच्चों का हौसला वर्धन किया।


इस कार्यक्रम में मुखिया दिलिप पासवान, सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव, प्रमोद कुमार,मनीष यादव ,संतोष यादव ,राधारमण साह ,कपिल बहरदार,कलानंद बहरदार, शैशव वर्मा, प्रभात यादव,अंकित मेहता,मो०हिकमत,मो०शमशाद, चिककू यादव, नवीन यादव,रमण वर्मा ,गुडिया कुमारी,सोनी कुमारी,अंशु कुमारी,सुप्रिया कुमारी,छोटी कुमारी ,ज्योति कुमारी,हिमांशु कुमार,सुधीर कुमार,विक्की सिंह,घनश्याम कुमार शिवकांत मल्लिक, मेराज खान आदि ने भाग लिया।














[the_ad id="71031"]

अररिया: सुदूर ग्रामीण इलाके के बच्चे भी बन सकते हैं पदाधिकारी: डॉ अखिलेश

error: Content is protected !!