दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का आज राजद में विलय हो गया ।मालूम हो किस शरद यादव ने 2018 में पार्टी का गठन किया था जिसके बाद आज उन्होंने पार्टी का विलय राष्ट्रीय जनता दल में कर दिया है । पार्टी काबिले होने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि ये विलय व्यापक एकता के लिए पहला कदम है।
उन्होंने कहा इसमें हमने अपनी पहल कर दी है, पूरे देश के विपक्ष के एक होने के बाद ही (बीजेपी को) हरा सकते हैं। श्री यादव ने कहा बिहार का आने वाला भविष्य तेजस्वी यादव है। साथ ही लालू यादव के जल्द ही जेल से छूटने का दावा भी किया है ।गौरतलब हो कि शरद यादव जदयू के पूर्व नेता रहे है लेकिन 2018 में सीएम नीतीश कुमार से आपसी मतभेद के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ दिया था और नई पार्टी का गठन उनके द्वारा किया गया था।
Post Views: 429