भारत जापान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी,प्रगति, समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार हैं 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।इससे पूर्व हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । पीएम मोदी भारत जापान आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रगति, समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार हैं। हम भारत में जापानी कंपनियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।






पीएम ने कहा भारत-जापान आर्थिक साझेदारी के बीच आर्थिक साझेदारी में प्रगति हुई है। जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।उन्होंने कहा भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा आज की हमारी चर्चा ने हमारे आपसी सहयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया।उन्होंने कहा हमने विपक्षीय मुद्दों के अलावा कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया। हमने यूनाइटेड नेशन और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपना समन्वय बढ़ाने का निर्णय लिया है । वहीं पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी की है साथ ही कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।











[the_ad id="71031"]

भारत जापान शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी,प्रगति, समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार हैं 

error: Content is protected !!