कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा कैमूर की ओर से स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह स्मृति संस्थान के सौजन्य से रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भभुआ द्वारा स्व. रणविजय बहादुर सिंह स्मृति संस्थान के सौजन्य से जिला शाखा परिसर में बुधवार को एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। स्व. रणविजय बहादुर सिंह की धर्मपत्नी संगीता सिंह ने रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कोविड वैश्विक महामारी के दौरान रेडक्रास जिला शाखा द्वारा किए गए सहायता तथा सेवा कार्यक्रमों कई सराहना करते हुए रक्त दान को सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने कहा कि इस दान से किसी की जान बचाई है।
रेडक्रास सचिव प्रसून कुमार मिश्र , कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि छोटेलाल शुक्ल तथा वरीय स्वयंसेवक सुरेश कुमार अग्रवाल ने स्वर्गीय रणविजय बहादुर सिंह स्मृति संस्थान की संरझिका संगीता सिंह, उनके पुत्रद्वय अभिषेक कुमार, अभिनव पटेल एवं पुत्रवधू तनु कुमारी को यह शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा रक्तदान के महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद रक्त दान कर मानवता की सर्वोच्च सेवा कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर का रक्त शुद्ध और ताजा हो जाता है।
उन्होंने रविशंकर सिंह मंटू, सुनील कुमार पटेल, लवकुश अनुपम, आशुतोष कुमार सिंह, मनीन्द्र जायसवाल एवं आशीष जायसवाल सहित नौ रक्तदाता स्वयंसेवकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उनका हार्दिक धन्यवाद किया। रक्त संग्रहण में सदर अस्पताल के तकनीशियन अजय कुमार एवं अजय प्रताप सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।