किशनगंज :बहादुरगंज में प्रतिज्ञा ग्रुप के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपये गबन करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड के झांसी रानी चौक के समीप प्रतिज्ञा ग्रुप के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपये गबन करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारियों के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप वर्ष 2013 में प्रतिज्ञा ग्रुप फाइनेंस कंपनी जो लाभुकों को कम समय में अधिक मुनाफा होने का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाया था। कुछ दिन बाद ही कम्पनी उक्त जगह से रफू चक्कर हो गई थी।लाभुक कई वर्षों तक अपने खून पसीने की कमाई से जमाये गए रुपये वापस मिलने का इंतजार कर रहे थे ।






लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी जब रुपया वापस नहीं मिला तो मजबूरन न्याय की गुहार लगाने लाभुक पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष पहुंचे और पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई।जहां आईजी के निर्देश पर मामले की जांच किशनगंज पुलिस को सौंपा गया।इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज करते हुए ठग गिरोह के सक्रिय सदस्यों की पहचान कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए अग्रतर कार्यवाही पुलिस के द्वारा प्रारंभ कर दी गई।

इसी कड़ी मे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बहादुरगंज थाने में तैनात पुलिस कर्मी एएसआई अखिल पासवान को कांड का सहायक अनुसंधान कर्ता बनाया गया।जहां उन्होंने ठग गिरोह के सक्रिय सदस्य जगदानन्द राम पिता स्व रामप्रीत दहगांव निवासी एवम मिंटू दास पिता मनी शंकर दास समेशर निवासी को उनके आवास से गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।











किशनगंज :बहादुरगंज में प्रतिज्ञा ग्रुप के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपये गबन करने के आरोप में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!