किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के सुखानी थाना क्षेत्र में गंभीरगढ़ पुल के निकट एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण दोनों को रेफर कर दिया गया। कार चालक बहादुरगंज के कटहलबारी का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर सरपट दौड़ लगा रही कार ने बाइक सवार को पीछे से रौंदा। जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों व्यक्ति मालिनगांव पंचायत के तेधारी के रहने वाले है। जिनकी पहचान प्रकाश कुमार सिंह और चमारू के रुप में हुई है।
Post Views: 154