देश /डेस्क
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर जम कर निशाना साधा है ।उन्होंने कहा कि हास्यास्पद है कि जिस आम आदमी पार्टी को यूपी में नोटा से कम वोट मिला, जिस आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में 70 में से 55 सीटों पर जमानत जब्त हुई और गोवा में सिर्फ 6% वोट मिला, उस पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल जी देश के प्रधानसेवक पर कटाक्ष कर रहे हैं।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि दिल्ली में निगम के रिफॉर्म के विरोध में स्वयं केजरीवाल जी उपस्थित होंगे, ये शायद दिल्ली के नागरिकों ने कभी सोचा नहीं होगा।साथ ही उन्होंने कहा लेकिन दिल्ली के नागरिक ये भी देख चुके हैं कि जब केजरीवाल जी ने नगर निगम का 7 वर्षों में 13,000 करोड़ रुपये रोक के रखा, ताकि निगम अपने कार्यों में विफल हो।
श्री मति ईरानी ने कहा क्या केजरीवाल जी ये जवाब देंगे कि क्यों उन्होंने दिल्ली में सफाई कर्मी और सफाई व्यवस्था के फंड को निगम की परिधि में रोक के रखा हैं।उन्होंने कहा दिल्ली में जिन पार्क में बच्चे खेलने के इच्छुक हैं, उन पार्कों की मेंटिनेंस का पैसा क्यों केजरीवाल जी रोक कर बैठे हैं।
श्री मति ईरानी ने कहा केजरीवाल जी लोकतंत्र की सबसे मजबूत इकाई नगर निगम को 13,000 करोड़ रुपये से वंचित करके दिल्ली के लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का काम किया है।वहीं उन्होंने कहा उनसे निवेदन है कि वो गरीब की झुग्गी झोपड़ी तक विकास के काम होने दें, रिफॉर्म का काम होने दें। गौरतलब हो कि गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मेरी पीएम मोदी से अपील है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को कैंसिल ना करवाया जाए ,चुनाव आयोग पर उन्होने दबाव देने का आरोप लगाते हुए कहा था ऐसा होने पर लोकतंत्र कमजोर होता है। हमे इस देश की रक्षा करनी है जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पत्रकार वार्ता कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है ।
Post Views: 456