बिहार के नीतीश मॉडल पर अन्य प्रदेश के लोग भी लगा रहे हैं मोहर -मिश्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

मणिपुर में 36 सीटों पर जनता दल यूनाइटेड ने अपना कैंडिडेट खड़ा किया था जिसमें छ उम्मीदवारों ने शानदार सफलता हासिल किया है ।सफलता प्राप्त करने वालों को 59% वोट मिलना नीतीश कुमार के नीति की लोकप्रियता को दर्शाता है। जनता दल यूनाइटेड ने बिहार के बाहर अरुणाचल के बाद मणिपुर में भी अपनी धमाकेदार दस्तक दी है। यह नीतीश कुमार की कार्य की स्वीकार्यता है उपरोक्त बातें जनता दल यूनाइटेड अररिया के मुख्य जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, साथ ही श्री मिश्रा ने नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बधाई व शुभकामना भी प्रेषित करते हुए मणिपुर के आम आम आम के प्रति आभार प्रकट किया।






आभार प्रकट करने वालों में पवन मिश्रा के अलवे जिला अध्यक्ष आशीष पटेल जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, रेशम लाल पासवान, ओम प्रकाश राय, नूरुद्दीन खान, डॉ ऋषभ, सीताराम मंडल नोनिया, जिला प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी, किशोर राय, संचिता मंडल, जितेंद्र झा, मेराज हसन, अभिषेक सिंह, गुड्डू अली, सीता देवी, मीना झा, राकेश राय, अनुज प्रधान, उपेंद्र मंडल, वंश गोपाल ठाकुर, पंकज मंडल, योगानंद ॠषिदेव आदि थे।











बिहार के नीतीश मॉडल पर अन्य प्रदेश के लोग भी लगा रहे हैं मोहर -मिश्रा

error: Content is protected !!