देश /डेस्क
पांच राज्यो में यथा उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,मणिपुर ,गोवा,पंजाब में हुए विधान सभा चुनाव के वोटों कि गिनती आज हो रही है । शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए है ।
आइए देखते है किस राज्य में कौन पार्टी आगे चल रही है ।
अपडेट :चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीतीं। बसपा 1 और कांग्रेस 2 सीटों पर जीती।

Update 4 बजे ।उत्तराखंड चुनावी नतीजे ।बीजेपी 47,कांग्रेस 19 ,अन्य चार सीटों पर आगे ।वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं ।
अपडेट चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 में से 32 सीटों पर जीत हासिल की,कांग्रेस ने 5 सीटें जीती।
अपडेट : मणिपुर में 60 में से 53 सीट के आए नतीजे ।बीजेपी 24,कांग्रेस 7,एनपीपी 7,एनएफ 4,अन्य 11 पर चल रहे है आगे।
गोवा अपडेट : 40 सीटों के रुझान,बीजेपी 20,कांग्रेस 12,आप 2,टीएमसी गठबंधन 2,अन्य सीट पर है आगे ।
अपडेट :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से 1 लाख से भी अधिक मतों से चुनाव जीत चुके हैं।
अपडेट 2.45बजे ।उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी 261 ,समाजवादी पार्टी 137 ,बीएसपी दो ,कांग्रेस एक एवं अन्य 2 सीटों पर चल रही है आगे । जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता ।
उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-102, समाजवादी पार्टी-46 सीट, राष्ट्रीय लोक दल-6 और अन्य-15 सीटों पर आगे है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार बसपा और भाजपा उम्मीदवार क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
उत्तराखंड में चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड में भाजपा-19 और कांग्रेस-12 सीटों पर, बहुजन समाज पार्टी-2 सीटों पर आगे चल रही है।
मणिपुर में भाजपा-6 सीटों पर, जनता दल-2, कांग्रेस-1 और अन्य-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक गोवा में भाजपा-11, कांग्रेस-4, निर्दलीय-2 और अन्य-3 सीटों पर आगे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में पंजाब में आम आदमी पार्टी-64 और शिरोमणि अकाली दल-5, कांग्रेस-8 और 4 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
10.30 बजे :चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में भाजपा-263, समाजवादी पार्टी-101सीट, अपना दल-6,कांग्रेस 5, बीएसपी 6 और अन्य-23 सीटों पर आगे है।
उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड का खाता खुल सकता है मालूम हो उत्तर प्रदेश के मल्हनी सिंह से जदयू उम्मीदवार धनंजय सिंह 2398 वोटों से आगे चल रहे हैं गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड अकेले 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।
अपडेट : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं वहीं करहल सीट से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव आगे चल रहे है।
अपडेट 10.44बजे :
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं।
अपडेट 11.06 बजे :विधानसभा चुनाव 2022 | शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत का आंकड़ा पार किया; आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार किया है। वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी ने आज आज शाम लखनऊ में अपने विजयी प्रत्याशियों की एक बैठक बुलाई है।
अपडेट 11.52 बजे :उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 44 सीट से आगे चल रही है और कांग्रेस 22 सीट से आगे है।
UttarakhandElections2022: लालकुआं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 10,000 से अधिक मतों से पीछे हैं।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से चुनाव हारे
स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारे ।फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य हार गए हैं । चुनाव के घोषणा के बाद बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे मौर्य ।