दिल्ली :भारत सरकार के श्रम मंत्रालय के द्वारा आज आईकॉनिक वीक की शुरूआत की गई. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया ।इस योजना के तहत ‘डोनेट ए पेंशन’ स्कीम की शुरुआत की गई है।श्री यादव द्वारा बताया गया कि इसमें देश के असंगठित क्षेत्र में जो श्रमिक है उनके लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है ।
Launched ‘Donate-a-Pension’ programme at my residence by donating to the gardener. It is an initiative under (PM-SYM) pension scheme where citizens can donate the premium contribution of their immediate support staff such as domestic workers, drivers, helpers etc.#AmritMahotsav pic.twitter.com/4R5laKnIul
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) March 7, 2022
उन्होंने कहा कि 18-40 आयु वाले असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक अगर रजिस्ट्रेशन कराते हैं और साल के न्यूनतम 660 से 2400 रूपए जमा कराते हैं तो उनके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल के बाद उन्हें 3,000 रूपए पेंशन मिलेगी ।इस योजना से असंगठित क्षेत्र के करोड़ों कामगारों को लाभ पहुंचाने वाला है ।
Post Views: 145