कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत कदई गांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रताप सिंह की माँ की मातम पूर्सी में चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया ।बताते चलें कि कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत कदई गांव निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र प्रताप सिंह की माता जी का रविवार को निधन हो गया ।
उनकी उम्र लगभग 100 वर्ष के पार बताई जा रही है। उनके निधन से गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है जिले के गणमान्य लोगों के द्वारा उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस बात की जानकारी मिलते हैं चैनपुर विधानसभा के विधायक सह अल्प संख्यक कल्याण मंत्री जमा खाँ ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपेंद्र प्रताप सिंह के पैतृक गांव कदई पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढाढस बंधाया।
Post Views: 164