देश /डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चार राज्यो में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया है । यूपी में सातवें चरण के चुनाव से पूर्व उन्होंने आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम चारों राज्य में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। श्री शाह ने कहा पंजाब में हम अपनी स्थिति को बहुत बेहतर करेंगे। हमने पहली बार पंजाब में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुनाव लड़ा है।
श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आया है।उन्होंने कहा प्रदेश में सभी प्रकार के आपराधिक घटनाओं में 30% से 70% तक की कमी आई है। सभी माफिया जेल में बंद हैं। महिलाएं और बच्चियां अब खुद को सुरक्षित महसूस करतीं हैं ।
वहीं उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में बहुत मज़बूती के साथ भाजपा फिर से सरकार बनाने जा रही है ।साथ ही कहा कि इन पांचों राज्यों में नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता आजाद भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से कहीं अधिक ऊपर दिखाई पड़ी और इसका सीधा फायदा भाजपा को इस चुनाव में हो रहा है।
वहीं पत्रकार वार्ता में मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमें चुनाव प्रचार से लगता है कि चार राज्यों(गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर, उत्तर प्रदेश) में जहां हम सरकार में थे, वहां की जनता ने हमें फिर से चुनने का निर्णय लिया है ।
Post Views: 445