किशनगंज /प्रतिनिधि
बिशनपुर प्रखंड में चल रहे केबीसीएल ड्यूज बॉल नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में 4/3/22 को राजहंस क्लब रोलबाग किशनगंज बनाम डोरीया क्रिकेट क्लब के बीच 20-20 ओवरों का मैच खेला गया जिसमें राजहंस क्लब कप्तान राजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।
जिसमें सलामी बल्लेबाज सतीश ने मात्र 64 गेंदों में 16 छक्के एवं 14 चौकों की मदद से नाबाद 181 रन बनाए एवं मिराज और फैजल ने 27-27 रनों का योगदान दिया वहीं डोरिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सलमान शहंशाह एवं शौकत ने एक-एक विकेट हासिल किए 288 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डोरिया की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 138 रन ही बना सके।
जिसमें शौकत ने 34 रन एवं लड्डू ने 27 रनों का योगदान दिया वहीं राजहंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज ने चार विकेट मिराज ने दो विकेट नंदन ने एक विकेट शुभम ने एक विकेट और सतीश ने एक विकेट हासिल किया शानदार बल्लेबाजी 64 गेंदों में नाबाद 181 रन बनाने वाले सतीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया मैन ऑफ द मैच सतीश को इस टूर्नामेंट के आयोजक शादाब मुखिया ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
वहीं सतीश के इस विस्फोटक पारी को के लिए किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय जैन सचिव प्रवेज आलम उपाध्यक्ष तारीक इकबाल राजहंस के अध्यक्ष वीर रंजन सचिव अमित कुमार सिंह मैनेजर राज कुमार डोगरा ने बधाई दी।