किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित फुलवरिया गांव निवासी ज्ञानवी पाठक के पिता हिटलर पाठक ने अपनी पुत्री के तीसरे जन्म दिन के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों टेढ़ागाछ स्वास्थ्य केंद्र , थाना , प्रखंड परिसर ,फुलवरिया मंदिर आदि जगहों पर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधा रोपण कार्य किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा की स्वस्थ्य समाज व स्वस्थ्य परिवार के लिए पौधारोपण जरूरी है , यहां तक कि हमारे पुरातन संस्कृति में वृक्षों को संतान के समान माना गया है , बढ़ते हुए प्रदुषण से बचाव के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा रोपण करना चाहिए । हमारी धरती प्रदुषण रहित रहे इसके लिए हमें वृक्ष लगाना अनिवार्य है ।
पौधा रोपण पर सभी को गंभीरतापू्वक ध्यान देने की जरूरत है। जीवन को स्वस्थ्य और सफल बनाने के लिए सभी को जागरूक होकर वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ जैसे अभियानों के तहत अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। पौधे पर्यावरण को स्वच्छ रखने ,प्रकृति को हरिभरी रखने के साथ ही मानव जीवन में भी हरियाली प्रदान करने में मदद करते है ।ये हवा को शुद्ध और जल को संरक्षित करते है ,जलवायु नियंत्रण में मदद करते है ।
मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखती हैं मानव जाति का प्रारम्भ भी प्रकृति और पेड़ पौधों से हुआ है , पेड़ पौधे और प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है ।पेड़ों के जड़े मिट्टी को कसकर पकड़े रखती है।हमें मानव के सुखी जीवन के लिए निरन्तर पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए साथ ही पौधों का संरक्षण करना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धन जी,सार्जेंट हिटलर,रवि कुमार आदि शामिल थे।