कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के दूसरे चरण के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस बारे में उप विकास आयुक्त कुमार गौरव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है। कैमूूूर के सभी प्रखंडों में 40 ग्राम पंचायतों कााााा चयन किया गया है।
इसके अलावा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ गांव हमारा गौरव अभियान का कार्य जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। बेहतर स्वच्छता तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई की आदतों को अपनाने के लिए समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। इस हेतु प्रथम चरण में संपूर्ण स्वच्छता के प्रति निर्मित जन आंदोलन को निरंतरता के द्वितीय चरण में बनाए रखते हुए क्षमतावर्धन तथा सूचना शिक्षा एवं संचार की रणनीति योजना निर्माण एवं क्रियान्यवयन किया जाना है। बता दें कि योजना के तहत कैमूर केे सभी प्रखंड के चयनित पंचायतोंों में अभियान चलाया जा रहा है।