कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर की अंडर-14 बालक फुटबॉल टीम राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब हो कि राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मुजफ्फरपुर में हो रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की टीम शामिल होगी।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबाल बालक अंडर 14 का आयोजन 4 से 8 मार्च तक मुजफ्फरपुर जिले में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैमूर जिले के फुटबाल की टीम 4 मार्च को ट्रेन द्वारा 16 सदस्य टीम रवाना हुई। टीम प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी गई।
फुटबाल अंडर 14 का पहला मैच टाई सीट के अनुसार 5 मार्च को मधुबनी के साथ होगा।टीम रवानगी के मौके पर ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकारी अवधेश कुमार, महावीर कुमार सिंह, तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह पटेल, अखिलेश प्रसाद सिंह, रिंकू अंसारी, प्रिंस सिंह खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ शुभकामनाएं दी।