किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 ए डिविजन का आज 24 वां मैच ड्रीम11 धरमगंज बनाम लोहार पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें और लोहारपट्टी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम11 ने 23.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाए।
जिसमे संतोस ने 36 एंव मोनु ने 24 रनों का योगदान दिया वहीं लोहार पट्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए बरकु ने 2 विकेट एंव सुनील ने 2 विकेक हासिल किए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोहार पट्टी ने 15.5 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 73रन ही बना सकी ।
जिसने रोहन ने 29 रन एवं सूरज मंडल ने 9 रन का योगदान दिया वहीं ड्रीम11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिनोद ने 5 विकेट एंव अमित ने दो विकेट हासिल किए 5 विकेट लेने वाले विनोद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच विनोद को छात्र नेता विक्की ठाकुर ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया आज के अंपायर थे तारकेश्वर पोद्दार एवं विवेक प्रधान वही स्कोरिंग मासूम आलम ने की ।उक्त जानकारी संयोजक वीर रंजन के द्वारा दी गई ।