कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन के पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक युवती का 4 घंटा तक शव पड़ा रहा लेकिन सूचना मिलने के बाद भी पुलिस उसे उठाने के लिए नहीं गई । इसके बाद जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया चारों तरफ पुलिस के इस कारनामे का थू थू होने लगा इसके बाद जाकर जीआरपी पुलिस ने युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल गया रेलखंड पर भभुआ रोड स्टेशन के पास गुरुवार को सुबह कुछ लोगों ने एक युवती का शव देखा जिसके बाद इस बात की सूचना लोगों के द्वारा मोहनिया थाना एवं जीआरपी मोहनिया को दिया गया लेकिन सूचना मिलने के 4 घंटे बाद भी पुलिस युवती के शव को उठाने के लिए नहीं गई । इस बात की जानकारी मिलते ही यह मामला तूल पकड़ लिया इसके बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि युवती को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी लेकिन किसी के द्वारा युवती का पहचान नहीं किया जा सका।