कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच दो मूल्यांकन केंद्रों पर की जा रही है। कैमूर के दो मूल्यांकन केंद्रों पर 101522 कॉपियों की जांच की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि इंटर कॉपियों के मूल्यांकन की समीक्षा की जा रही है। कैमूर में जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज और प्लस टू हाई स्कूल में इंटर कॉपियों की जांच सुचारू रूप से चल रही है।
कॉपियों की जांच में परीक्षकों की कमी नहीं है। सभी विषयों की कॉपियों की जांच निर्धारित समय तक पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि कैमूर में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में 50,525 और प्लस टू हाई स्कूल में 50,997 कॉपियों की जांच की जानी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कॉपियों की जांच के लिए परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में एमपीपी को लगाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा ने बताया कि इंटर कॉपियों की जांच के साथ मैट्रिक कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।