कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में परीक्षा रेलवे, बैंकिंग,पुलिस एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र निदेशक डॉ सीमा पटेल ने बताया कॉलेज में संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग दी जा रही हैं।
बता दे कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की ओर से प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 120 छात्रों का चयन होता हैं। जो पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं। रेलवे बैंकिंग एसएससी पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 60 छात्रों का चयन किया जाता हैं।
इसके अलावा यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षा के लिए 60 छात्रों का चयन होता हैं। बता दें कि बिहार राज्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पटना द्वारा संचालित प्राक प्रशिक्षण केंद्र के जरिए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है। जिससे पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में काफी सहायता मिल रही है।
Post Views: 147