अररिया /अरुण कुमार
अररिया जिले के जोकीहाट और बैरगाछी थाना क्षेत्र के बार्डर सतबिटा गांव में नदी किनारे एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है।स्थानीय लोगो द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची अररिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका की दूसरी शादी पलासी में हुई थी।
मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है। पुलिस इस घटना को दहेज हत्या एंगल से देख रही है। स्थानीय ग्रामीण और परिजन हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।सदप पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है जांच चल रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि मृतिका की पहचान फुल्की के रूप में की गई है और कल ही उसे विदा करवा कर लाया गया था जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ है ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
Post Views: 165