स्कूल जा रहे शिक्षक को रौदते हुए यात्री बस पलटी, शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत, दर्जनों यात्री घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहानिया भभुआ पथ पर मरिचाव गाँव के पास एक यात्री बस ने मोटरसाइकिल सवार शिक्षक को कुचलते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे स्कूल जा रहे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।

लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस के द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया । वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मृतक शिक्षक मारिचाव गांव निवासी राधा रमन सिंह पिता कमला प्रसाद सिंह उम्र 45 वर्ष बताएं जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राधा रमन सिंह अपने मोहनिया स्थित आवास से स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक मोहनिया भभुआ पथ पर मरिचाव गांव के पास पहुंची कि पीछे से आ रही एक यात्री बस उन्हें रौदते हुए आगे जाकर पलट गई ।

जिससे शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों के द्वारा प्रशासन से मुआवजे की मांग की गई वही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
















[the_ad id="71031"]

स्कूल जा रहे शिक्षक को रौदते हुए यात्री बस पलटी, शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत, दर्जनों यात्री घायल

error: Content is protected !!