कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिला मुख्यालय में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण और मौजूदा श्मशान स्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को आवेदन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सरकार के आदेश के बावजूद अभी तक शवदाह गृह का निर्माण नहीं कराने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में एकमात्र श्मशान स्थल पर भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके अलावा आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने वर्तमान श्मशान स्थल पर पेयजल बिजली और बैठने की व्यवस्था के साथ आने जाने के लिए रास्ता की व्यवस्था करने की मांग।
नगर बचाओ संघर्ष समिति के शिष्टमंडल द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। इस दौरान नगर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, संतोष खरवार,अमित कुमार(ट्विंकल) ब्रजेश सिंह, अरविंद आर्य,भुनेश्वर प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद मौजूद रहे।
Post Views: 188