अररिया /अरुण कुमार
फारबिसगंज में ड्रग्स एसोसिएशन चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है ।मालूम हो की प्रत्याशी दवा दुकानदारों से डोर टू डोर मिलकर अपने समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं ।गौरतलब हो कि 6 मार्च को ड्रग्स एसोसिएशन का चुनाव होना है ।
अध्यक्ष ,सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 6 पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा ।जिसके लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है । ड्रग्स एसोसिएशन की चुनाव को लेकर एसोसिएशन के नेता लगातार दवा दुकानदारों से मिल कर अपने – अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे वर्तमान पद के खिलाफ विपक्ष पार्टी उनकी खामियां गिना रहे हैं।
अध्यक्ष मो इम्तियाज ने बताया कि कुल वोटर की संख्या 612 हैं ।जो फारबिसगंज, जोगबनी, नरपतगंज, घूरना, बसमतिया, फुलकाहा माथावा ,बथनाहा ,सैफगज, सिमराहा, सिरसिया, ढोलबज्जा, हरिपुर, प्रवाह, अम्हारा, समोल, जगता, सोनापुर, आदि जगह से दवा दुकानदार पहुंच कर 6 मार्च को वोट करेंगे ।
Post Views: 125