वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं सभी लोग तभी कोविड-19 से मिलेगी निजात -साथ ही करें कोविड- 19 के नियमों का पालन
जिले के लोगों में अब कोरोना का भय नहीं, टीकाकरण से सुरक्षित हुआ जिला
कोविड के मामलों में आई भारी कमी
किशनगंज :जिले में कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इसको लेकर जिले में पूरे जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। ताकि समय पर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी टीकाकरण अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं । दरअसल, कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए एकमात्र सबसे बेहतर और आसान उपाय वैक्सीन तथा कोविड- 19 के नियम ही हैं। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिला अब कोरोना से मुक्ति के कगार पर है। जिले में मात्र 01 कोविड संक्रमित व्यक्ति है । लोगों को कोविड से सतर्कता बरतना जरूरी है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोर किशोरियों के साथ साथ युवाओं व बुजुर्गों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। वंचितों को भी टीकाकरण कराना चाहिए एवं किसी भी प्रकार के संदेह होने पर कोविड की जाँच अवश्य करानी चाहिए। कोविड टीकाकरण, कोरोना से बचने में काफी मददगार साबित हुआ है। कोविड टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है ।
जिले के लोगों में अब कोरोना का भय नहीं;
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जागरूकता के साथ लोगों का कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसके कारण अब जिले में कोविड के मामलों में भारी कमी आ चुकी है। लोगों में अब कोरोना के प्रति भय भी नहीं है। कोरोना की पहली ,दूसरी लहर में लोगों ने बहुत ही कम कोविड टीकाकरण कराया था जिसके कारण लोगों को कोविड काल में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। वहीं कोविड की तीसरी लहर के पूर्व ही सरकार की सूझबूझ के कारण सही समय पर लोगों के टीकाकरण कराए जाने के कारण राज्य, एवं जिले के लोग महामारी से सुरक्षित हुए हैं।
जिले भर में 12 से 15 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण किया जाएगा:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि जिले में 27 फ़रवरी से चल रहे पल्स पोलियो अभियान के दौरान आशा एवं सेविका के द्वारा घर भ्रमण कर 12 से 15 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के आदेशानुसार सर्वे किया जा रहा है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी , सीडीपीओ, बीपीआरओ ,बीपीएम एवं बीसीएम आदि की सहभागिता से जल्द ही जिला में शतप्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण होगा ।
जिले में अब तक 15 वर्ष के ऊपर के 12.64 लाख लक्ष्य के आलोक में 9.93 लाख लोगों को दी गयी है प्रथम डोज :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए , टीकाकरण को गति देने एवं ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण अभियान जारी है । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 83.36 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में अबतक लगभग 17.68 लाख डोज से ज्यादा दी जा चुकी है। जिसमें 9.93 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 7.63 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 11255 व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज भी लगायी गयी है। सभी स्वस्थ्यकर्मी काफी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे जिससे कि जिले में संक्रमण से मुक्ति मिल सके | टीकाकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम व ऑब्ज़र्वेशन रूम भी बनाया गया है। टीकाकरण के बाद सभी को आधे घंटे के लिए ऑब्ज़र्वेशन रूम में रखा जा रहा ताकि कोई परेशानी हो तो इसका उपचार स्थानीय स्तर पर जल्द से जल्द किया जा सके।
कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।