कैमूर :महाशिवरात्रि पर लगाया गया मेला, कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती गांव स्थित प्राचीन शिवमंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरानुसार शिव पार्वती विवाह  एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रंग बिरंगे परिधानों में सुसज्जित नर नारी एवं बच्चे गाजे बाजे के साथ गांव के अधिष्ठाता शिव मंदिर से बारात लेकर मुण्डकटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। वहां लोकनृत्य और संगीत पर थिरकते श्रद्घालुओं ने वेदमंत्रों के उच्चारण एवं जयघोष के बीच महादेव शिव तथा जगतजननी पार्वती का विवाह संपन्न कराया। वाराणसी से पधारे गुणी संगीतकारों द्वारा वसंत, खमाज, दरबारी, टोड़ी आदि विभिन्न रागों में शिव स्तुति, भजन तथा ठुमरी और होली की सुमधुर मनोहारी प्रस्तुतियों से श्रद्धालु श्रोताओं को रसविभोर कर दिया।

परंपरागत अखाड़े में आयोजित दंगल में उत्तर प्रदेश एवं झारखंड के मशहूर पहलवानों ने कुश्ती के शानदार दांव पेच दिखाए। दूर दूर से आए ग्रामीणों ने अत्यंत उत्साहित होकर पहलवानों को शाबाशी दी और उन्हें ईनाम से नवाजा। उस्ताद बैजनाथ पाण्डेय, इन्द्रासन रजक एवं मंहगू रजक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।  संचालन जितेंद्र भजुमन तथा दिवाकर मिश्र  ने किया।

शिवमंदिर परिसर में लगनेवाला मेला महिलाओं एवं बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। जहां उन्होंने श्रृंगार प्रसाधन और खिलौनों की जमकर खरीदारी की और मिठाइयां, चाट और गोलगप्पे उड़ाए।मेले के आयोजन में पं. ज्ञानेन्द्र मिश्र, प्रसून कुमार मिश्र, सच्चिदानंद दूबे, पोल्हावन पाण्डेय, राजेश मिश्र, सेनजित सिंह, रविरंजन पाण्डेय, अभिषेक चंदन, अथर्व, अक्षत एवं श्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।











[the_ad id="71031"]

कैमूर :महाशिवरात्रि पर लगाया गया मेला, कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

error: Content is protected !!