डेस्क /न्यूज लेमनचूस
यूक्रेन रूस युद्ध का आज छठा दिन है ।इस बीच रूस युक्रेन के बीच सोमवार को हुई वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद रूस ने मंगलवार को हमला तेज कर दिया है । यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के द्वारा कलस्टर बम और वैक्यूम बम से हमला किया गया है ।जिससे भारी तबाही हुई है ।बता दे कि वैक्यूम बम पर पाबंदी है बावजूद इसके रूस के द्वारा वैक्यूम बम से हमला किया गया जिससे खारकिव में भारी तबाही हुई है ।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीएव में रूस ने बड़ा हमला किया है।ये हमले फ्ऱीडम स्क्वॉयर स्थित सरकारी दफ़्तरों को निशाना बनाते हुए किए गए हैं।वहीं कीव पर कब्जे के लिए रूसी सैनिकों के बड़े काफिले को भेजा गया है ।
दूसरी तरफ युक्रेन के स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिक को अविलंब कीव छोड़ने का निर्देश दिया है ।यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके भारतीय नागरिकों से कहा है कि जो भी साधन उपलब्ध हों, वो वहाँ से निकल जाएँ।ट्वीट में कहा गया है।छात्रों समेत सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे आज तुरंत कीएव छोड़ने की सलाह दी जाती है।अगर ट्रेन उपलब्ध हों तो ट्रेन से अन्यथा किसी भी अन्य माध्यम से।
Advisory to Indians in Kyiv
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.